अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए “जौनपुर पैटर्न” जैसे जुमले उछाल रही है शिवसेना –ब्रह्मदेव मिश्रा
जौनपुर २० सितम्बर। जौनपुर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री ब्रह्मदेव मिश्रा ने मुंबई के साकीनाका में घटी घटना को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से देश अचम्भित है। आखिर इस तरह की पाशविक प्रवित्ति के पीछे कौन सी सामाजिक और मानसिक परिस्थितियां जिम्मेदार है , इसके पीछे के मनोवैज्ञानिक कारणों पर एक विस्तृत आकलन की जरूरत है तभी इस पर रोक लगायी जा सकती है।
शिवसेना सरकार को भी अड़े हाथो लेते हुए उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए शिवसेना जौनपुर पैटर्न जैसे जुमले गढ़ रही है। जौनपुर पैटर्न को समझने के लिए सामना के संपादक को बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है मुंबई में ही बसई , विरार,नालासोपारा, मीरा रोड , कल्याण डोम्बिवली जैसे इलाको में टहल लेते तो समझ में आ जाता कैसे कठिन परिस्थितियों में रहकर भी लोग मुंबई की सेवा कर रहे।
मुंबई में अपराध की घटनाओ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है , पिछले दिनों इस तरह कई घटनाये हुई है जो मीडिया की सुर्खियां नहीं बनी। . संजय राउत को उन घटनाओ पर भी गौर करना चाहिए। उलटे सीधे बयानों से सरकार की नाकामी को छुपाया नहीं जा सकता। उन्होंने जौनपुर और पुरे पूर्वांचल समाज के लोगों से आह्वान किया कि इस तरह के बयानों का जोरदार ढंग से विरोध करे।