“मानिके मांगे हिते …..”. गाने के बोल से अनजान फिर भी करोड़ो लोगो के जुबां पर है
श्रीलंका की 28 वर्षीय गायिका योहानी डिसिल्वा के एक सिंहली गीत “मानिके मांगे हिते ” ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया। मई 2021 में रिलीज़ हुए इस गीत को तीन महीने से कम समय में ही 12 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया. कहा जा रहा है कि अगर आपने इस गीत को नहीं सुना तो यकीन मानिए आप किसी ऐसे पाताल लोक में रहते है जहाँ रेडिओ, टेलीविज़न , मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा नहीं है।मूल रूप से सिंहली भाषा गाए गए इस गीत के लोकप्रियता का आलम ये है कि , गाने के बोल ,भाव से अंजान होने के बाद भी हर किसी के जुबान पर है। श्रीलंका ही नहीं भारत सहित दक्षिण पूर्व एशिया के सभी देशो में अत्यंत लोकप्रिय हो रहा है। भारत में तो मलयालम,तेलगु,तमिल ,कन्नड़, पंजाबी,भोजपुरी , हिंदी सहित कई अन्य भाषाओँ में इस गीत को रिकॉर्ड किया जा चूका है।
कम ही लोग जानते हैं कि यह गाना मूल रूप से पिछले साल जुलाई में रिलीज हुआ था और इसे म्यूजिक प्रोड्यूसर चमथ संगीत ने प्रोड्यूस किया था। इसे गायक सतीशन ने रैपर दुलन एआरएक्स के साथ गाया था। मूल गीत के रिलीज होने के एक साल बाद, निर्माता ने योहानी के साथ मिलकर उसी गीत का युगल कवर जारी किया, जिसने इंटरनेट पर ऐसी धूम मचा दी है कि इसे अब हर जगह सुना जा सकता है सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर फ़िल्मी सितारों तक हर कोई इसका दीवाना हो चूका है।अमिताभ बच्चन ,माधुरी दीक्षित ,प्रियंका चोपड़ा से लेकर कई अन्य फ़िल्मी सितारों को भी गीत ने प्रभावित हुए , उन्होंने इस पर अपने अपने ढंग से प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने लोकप्रिय शो इंडियन आइडियल में इस गाने पर डांस कर लोगों का दिल जीत लिया।
योहानी डिसिल्वा एक श्रीलंकाई गायिका , गीतकार और रैपर हैं। “माणिके मगे हिते” के गायन से वैश्विक पहचान हासिल करने से पहले, योहानी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर रैप कवर के लिए प्रसिद्ध थी। जहाँ वह अक्सर अपने दैनिक जीवन की तस्वीरें, अपने आने वाले ट्रैक और विभिन्न गीतों के कवर साझा करती हैं ,यूट्यूब पर उनके 25 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
इस गीत का निर्माण चमथ संगीत द्वारा जुलाई 2020 में श्रीलंका में COVID-19 महामारी लॉकडाउन के दौरान किया गया था। योहानी के साथ इसे 22 मई 2021 को श्रीलंका के गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनके घर ही रिकॉर्ड और यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.आधिकारिक यूट्यूब वीडियो रिलीज होने के कुछ ही दिनों में यह गाना इंटरनेट पर सनसनी बन गया.
एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में, योहानी, ने बताया कि इस तरह का अनुभव रोमांचित करने वाला है। लोगो के प्यार और समर्थन से अभिभूत हूँ । मुझे अभी भी “यह अवास्तविक लगता है,”. उन्होंने बताया की बॉलीवुड .में काम करना उनका शुरू से ही सपना रहा है। यह पूछे जाने पर की बॉलीवुड में किन कलाकारों के साथ आप काम करना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा लिस्ट तो बहुत बड़ी लेकिन मुझे एआर रहमान, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, डिवाइन, बादशाह के साथ काम करना अच्छा लगेगा। योहानी अगले सप्ताह गुरुग्राम और हैदराबाद में होने वाले कार्यक्रम को लेकर काफी उत्त्साहित है।