ग्लोबल हंगर इंडेक्स : भारत ने रैंकिंग की साख पर उठाये सवाल

भारत सरकार ने वैश्विक भुखमरी सूचकांक यानी ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 की रैंकिंग पर आपत्ति दर्ज कराई है. भारत सरकार ने कहा है कि यह हैरान करने वाला है। . सरकार ने इंडेक्स बनायी जाने कार्यप्रणाली को लेकर कहा यह अवैज्ञानिक है। 

गौरतलब है  पिछले दिनों ग्लोबल हंगर इंडेक्स की लिस्ट जारी की गई है. जिसमे 116 देशों  सूची में भारत का स्थान 101 वा  है।  पाकिस्तान , वर्मा , बांग्लादेश , नेपाल  जैसे  देश भी सूची में भारत से ऊपर है। 
विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
उधर, ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, सरकार ने..भुखमरी  के मामले  में नया रिकॉर्ड बनाया है।  अगर सरकार लोगो को दो वक्त की रोटी भी मुहैया  नहीं करा सकती तो उसे बने रहने का कोई अधिकार नहीं हैं    

Leave a Reply

%d bloggers like this: